आंगनवाड़ी कर्मियों को मिले कर्मचारियों का दर्जा मुहैया कराएं सुविधाए

आंगनवाड़ी कर्मियों को मिले कर्मचारियों का दर्जा मुहैया कराएं सुविधाए

जबलपुर । अभा फेडरेशन के राष्ट्रिय आव्हान पर समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि कर्मचारियों के दर्जे के साथ मिलने वाले समस्त प्रकार की सुविधाओं के साथ कोरोना महामारी से निपटने सुरक्षा उपकरण एवं उनके वेतन में भी वृद्धि की जाए। उनका कहना है कि 55 सौ रुपए का उन्हें तत्काल भुगतान किया जाए, सभी कामगारों के लिए सुरक्षा उपकरण, ड्यूटी में लगीं सभी कार्यकर्ताओं की जांच, मृत कोरोना योद्धा कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति, उनका बीमा, मृत्यु उपरांत 50 लाख के बीमा की राशि परिवार को देना, 10 हजार की राशि एरियर्स सहित देना, ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए कार्यकर्ताओं को 10 लाख का मुआवजा देना, 5 फीसदी जीडीपी आवंटित करने, स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण बंद करने, 15 सौ रुपए की अवैधानिक कटौती बंद करना तथा विभागीय कार्यों को संपादित करने के दौरान एंड्रायड मोबाईल उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन मप्र सीटू के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।