सीएम ने अस्पताल में लिए दो निर्णय, छात्रों को लैपटॉप, कर्मचारियों को इंक्रीमेंट

सीएम ने अस्पताल में लिए दो निर्णय, छात्रों को लैपटॉप, कर्मचारियों को इंक्रीमेंट

भोपाल। कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से राजधानी के चिरायु अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वस्थ हैं। रविवार को कोरोना को छोड़कर उनकी बाकी रिपोर्ट नॉर्मल आई। अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सीएम ने शनिवार रात में अच्छी नींद ली। सामान्य दिनों की तरह सुबह उन्होंने योग किया और पुस्तकें पढ़ीं। सुबह 11 से 12 बजे तक टीवी पर पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लाइव देखा। शाम 4 बजे उन्होंने अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। वीसी में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित अन्य मंत्री शामिल हुए। सीएम ने अस्पताल से मेधावियों को लैपटॉप, कर्मचारियों को इंक्रीमेंट के फैसले लिए। पीएम मोदी ने फोन पर पूछा शिवराज का हालचाल इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुख्यमंत्री से फोन पर उनकी कुशलक्षेम पूछी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी उनसे फोन पर बात कर हाल जाना।

सीएम के संपर्क में आए अधिकांश मंत्रियों की रिपोर्ट निगेटिव

मुख्यमंत्री के संपर्क में आने वाले मंत्रियों और विधायकों ने भी कोरोना टेस्ट कराया था। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, पीएचई मंत्री एदल सिंह कंषाना, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, मंत्री गिर्राज डंडौतिया, विधायक मालिनी गौड़, भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर आदि की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएम के संपर्क में आए करीब 200 वीआईपी और स्टाफ के सैंपल लिए थे। सीएमएचओ, भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।