लॉटरी से होंगे विधायकों को आवास आवंटन

लॉटरी से होंगे  विधायकों को आवास आवंटन

भोपाल ।  प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि रचना नगर टॉवर आवास योजना में विधायकों को आवास आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। लॉटरी की प्रक्रिया आवास समिति के समक्ष होगी। गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर की मौजूदगी में आवास आवंटन को लेकर बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि मप्र विधान  आवास समिति, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया एवं विधान सभा प्रमुख सचिव एपी सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉटरी की जाएगी। इस प्रक्रिया का संचालन आनलाइन बेवसाइट के माध्यम से सदस्य देख सकेंगे। इसमें एचआईजी, सीनियर एमआईजी और जूनियर एमआईजी का आवंटन होगा, जिनका आधिपत्य 31 अगस्त तक दिया जाएगा। विधायकों को अपने आवंटित आवासों की 15 मई तक रजिस्ट्री कराना होगी । बैठक में आवास समिति के सभापति यशपाल सिसोदिया, सदस्य विक्रम सिंह, दिव्यराज सिंह, ठाकुरदास नागवंशी थे ।