सुशांत मौत मामला : डॉक्टरों के साथ सुशांत के घर पहुंची सीबीआई की टीम, क्राइम सीन होगा रीक्रिएट

सुशांत मौत मामला : डॉक्टरों के साथ सुशांत के घर पहुंची सीबीआई की टीम, क्राइम सीन होगा रीक्रिएट

मुंबई । सुशांत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को एनसीबी उन्हें कोर्ट में पेश करने जा रही है। दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है, वहीं कोर्ट में एनसीबी शोविक और सैमुअल की 4-6 दिनों की रिमांड मांगेगी। इनके अलावा आरोपी ड्रग पेडलर जैद विलात्रा और कैजेन इब्राहिम को भी मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। 
सुबह करीब 10:30 बजे सीबीआई की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची है। सीबीआई के साथ एम्स की फॉरेंसिक टीम भी है। इसके साथ ही सुशांत की बहन मीतू सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, केशव और कुक नीरज भी हैं। सुशांत के घर पर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा है। सीबीआई सीन रीक्रिएट कर कुछ नए सुराग खंगालने की कोशिश करेगी।
गिरफ्तार आरोपी ड्रग पेडलर्स जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार ने जमानत की मांग की है। दोनों के वकील ने मुंबई सेशंस कोर्ट में जमानत की अर्जी डाली है। दोनों को अदालत ने 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेजा है। जैद और अब्दुल का शोविक और सैमुअल से डायरेक्ट कनेक्शन है। अब तक की पूछताछ में यही बात सामने आई है कि शौविक और सैमुअल इन्हीं दोनों से ड्रग्स खरीदते थे।