चक्रधर का 56 कली के लहंगे से हुआ श्रृंगार

चक्रधर का 56 कली के लहंगे से हुआ श्रृंगार

ग्वालियर।राधा महारानी का जन्मोत्सव सनातन धर्म मंदिर एवं धर्मपुरी मंदिर में कोरोना के कारण सादगी से मनाई गई। सनातन धर्म मंदिर में भगवान चक्रधर का 56 कली के लहंगे से राधा महारानी के रूप में श्रृंगार किया गया। वहीं धर्मपुरी मंदिर में बांके बिहारी का श्रृंगार किया गया। बुधवार को सर्वार्थ सिद्धि एवं अमृत सिद्धि योग में राधा अष्टमी मनाई गई। भादौं शुक्ल अष्टमी को राधा महारानी का प्राकट्य महोत्सव सनातन धर्म मंदिर और धर्मपुरी मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। बुधवार सुबह 5 बजे सनातन धर्म मंदिर में राधा महारानी का प्राकट्य महोत्सव का शुभारंम मंगला आरती से हुआ। मुख्य पुजारी पं. रमाकांत शास्त्री ने भगवान चक्रधर का 56 कली के लहंगे से राधा महारानी के रूप में श्रृंगार किया। इसके बाद मंगल गीत गाए गए। शाम को बधाई गीत गाए गए। इस बार कोरोना महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों के मद्देनजर शोभा यात्रा नहीं निकाली गई, न ही प्रसादी का वितरण हुआ। इसी तरह धर्मपुरी मंदिर में भगवान बांके बिहारी का राधा महारानी के रूप में श्रृंगार किया गया। साथ ही अन्य धार्मिक क्रियाएं हुर्इं।