बच्चों ने कैनवास पर भरे रंग, अलग-अलग परिधानों में मोहा मन

बच्चों ने कैनवास पर भरे रंग, अलग-अलग परिधानों में मोहा मन

 सबके अंदर कोई न कोई टैलेंट छुपा होता है, बस जरूरत होती है उसे तराशने और निखारने की। कुछ ऐसी ही सोच के साथ शनिवार को पीपुल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में टैलेंट मेला आयोजित किया गया। इस मेले की खासियत यह थी कि इसमें भाग लेने वालो बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क था। मेले में 2 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए प्रवेश दिया गया और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विंडो-2 न्यूज द्वारा आयोजित इस मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों के लिए ढेर सारी खेल-खेल में सीखने वाली गतिविधियां की। इसमें सोलो डांस, पेंटिंग, क्यूट बेबी कॉम्पिटिशन, बॉलीवुड फैशन शो टैलेंट की खोज, जैसी प्रतियोगिताएं थी। साथ ही मेले में फूड स्टॉल, हैंडिक्राफ्ट, ज्वेलरी मप्र की प्रसिद्ध बाघ प्रिंट साड़ी सूट स्टॉल थे। इस टैलेंट मेले की एंकरिंग आरजे अनुज पाठक और आरजे सान्या ने की। इस अवसर पर पीपुल्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश एन विजयवर्गीय ने सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा, प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है, जिसे हमें बाहर निकालना है। उन्होंने सभी बच्चों को उपहार दिए। वहीं पीपुल्स यूनिवर्सिटी की प्रो. चांसलर डॉ. मेघा विजयवर्गीय ने मेले का जायजा लिया।

विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत

क्यूट बेबी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानवी बजाज, द्वितीय स्थान ईशवी दुबे एवं तृतीय स्थान पर रूपांशी त्रिपाठी ने रहीं। फैशन शो में प्रथम स्थान पर सदी जैन, द्वितीय स्थान पर अमायरा गुर्जर, तृतीय स्थान पर आराध्या विश्वकर्मा रही। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अथर्व विश्नोई, द्वितीय स्थान स्तुति अवधिया, तृतीय स्थान वंशिका सिंह रहीं। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हर्षिता परिहार, द्वितीय पुरस्कार श्रेया रावत और तृतीय पुरस्कार सिद्धि साहू ने जीता। टैलेंट की खोज प्रतियोगिता में पहला स्थान मानसी पटेल, द्वितीय स्थान तेजस विजयवर्गीय और तृतीय स्थान रिमित राय ने प्राप्त किया। 

बच्चों ने नृत्य में दिखाई अपनी प्रतिभा

टैलेंट मेले में क्यूट बेबी प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। वहीं फैशन शो प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चों ने अलग-अलग परिधानों में उपस्थित सभी का मन मोह लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में 8 से 12 आयु वर्ग के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा के आधार पर दिए गए टॉपिक पर केनवास में रंग भरे। इसी प्रकार एकल नृत्य प्रतियोगिता में भी विभिन्न वर्ग के बच्चे शामिल हुए। बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य का प्रदर्शन किया। टैलेंट की खोज प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से एक परफॉर्मेंस देकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। किसी ने मिमिक्री की किसी ने जोरदार डांस किया।