फिंगर 8 और 4 से वापसी के बाद भी चोटियों पर काबिज है चीन की सेना

फिंगर 8 और 4 से वापसी के बाद भी चोटियों पर काबिज है चीन की सेना

जम्मू। लद्दाख सेक्टर में चीनी सेना के साथ चार दौर की उच्चस्तरीय बातचीत के बावजूद भारतीय पक्ष पैंगांग सो के फिंगर 8 और फिंगर 4 के इलाकों से लाल सेना की वापसी को सुनिश्चित नहीं बना पाया है। अभी भी चीनी सैनिक फिंगर 8 के पश्चिम इलाके में एलएसी के करीब 8 किमी भारतीय दावे वाले क्षेत्र के भीतर हैं। हालांकि तीसरे दौर की वार्ता के उपरांत फिंगर चार के बेस एरिया को तो चीनी सैनिकों ने खाली कर दिया पर वे फिंगर चार की पहाड़ी चोटियों पर काबिज हो चुके हैं। चौथे चरण की 15 घंटों तक चली बातचीत के उपरांत हालांकि भारतीय पक्ष इसके प्रति खुशी मना रहा था कि अंतत: चीनी सेना फिंगर 8 के प्रति बातचीत के लिए राजी हुई है। इससे पहले वह पैंगांग सो के सभी फिंगर पर बातचीत से साफ इंकार करती आई थी।

पैंगांग झील का 80% हिस्सा चीन के कब्जे में :7 से 8 किमी चौड़ी और करीब 150 किमी लंबी पैंगांग झील के दूसरी तरफ के किनारों पर जो पहाड़ी शृंखला है। वह एक हाथ की अंगुलियों की तरह है। यह करीब 8 की संख्या में है और इन सभी पर चीनी सेना कई महीनों से डेरा जमाए बैठी है। पैंगांग झील का 70 से 80 प्रतिशत इलाके चीन के कब्जे में है। फिंगर 8 में दोनों सेनाएं आमने सामने तो नहीं हैं पर वहां चीनी सैनिकों की उपस्थिति भारतीय सेना के लिए खतरे से कम नहीं है। चीनी सेना फिंगर 8 के इलाके में भारी भरकम सैनिक साजो सामान के साथ तैनात है जिसमें उसने हल्के टैंक भी तैनात किए हुए हैं। रक्षाधिकारी कहते थे कि फिंगर 4 के बेस अर्थात कुछ मैदानी इलाके से चीनी सेना पीछे हटी तो है पर उसने पीछे हटने के बाद पहाड़ी चोटियों पर कब्जा कर लिया है।