सितंबर से खुल सकता है सिनेमा हॉल; ग्राहकों को मूवी टिकट पर भारी छूट

सितंबर से खुल सकता है सिनेमा हॉल; ग्राहकों को मूवी टिकट पर भारी छूट

नई दिल्ली । कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण करीब 4 माह से बंद सिनेमा हॉल अब सितंबर खुल सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार के अनलॉक में सिनेमा हॉल और थिएटर के अलावा स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल में सभी स्टोर खुलने को लेकर सरकार छूट दे सकती है। इसी उम्मीद के साथ देशभर के बड़े सिनेमा हॉल के मालिकों ने ग्राहकों को थिएटर तक लाने के लिए कमर कस कर तैयारी कर रहे हैं। मल्टीप्लेक्सेज मूवी टिकट पर भारी छूट देने की तैयारी कर रही है। पांच महीनों से सिनेमाघरों के बंद रहने के कारण बॉलीवुड को 1 हजार करोड़ का घाटा हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ जब सिनेमाघरों के मालिकों की बिल्कुल कमाई नहीं हुई वो भी इन गर्मियों की छुट्टियों के दिनों में जब स्कूल भी बंद हैं। देशभर के मल्टिप्लेक्स का रातों-रात रेवन्यू घटकर जीरो हो गया है। फिक्की की एक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में मल्टीप्लेक्स में करीब 3200 स्क्रीन हैं। एक स्क्रीन का दो महीने का आॅपरेशन एक्सपेंडिचर लगभग 25 लाख रुपए आता है, मल्टीप्लेक्स चाहे बंद ही क्यों न हो। 

सेंसर से जांचेंगे तापमान

थिएटर्स के एंट्री गेट्स पर सेंसर लगा दिए गए हैं। जिसके बाद तापमान की जांच की जाएगी अगर किसी व्यक्ति का तापमान ज्यादा होगा तो उसे एंट्री नहीं दी जाएगी इसके अलावा वाशरूम के नल भी सेंसर से लैस किए गए हैं।