ऑक्यूपेशनल थैरेपी से न्यूरोलॉजिकल की समस्या से जूझ रहे बच्चों का हो रहा इलाज

ऑक्यूपेशनल थैरेपी से न्यूरोलॉजिकल की समस्या से जूझ रहे बच्चों का हो रहा इलाज

इंदौर। एमवायएच के फिजियोथैरेपी विभाग में शुरू हुई ऑक्यूपेशनल थैरेपी बच्चों के न्यूरोलॉजिकल की समस्या को दूर करने में मदद कर रही है। ऐसे बच्चे जिन्हें किसी बीमारी या जन्मजात विकार के कारण चलने, बैठने व बोलने में दिक्कत होती है, उन्हें यह विशेष थैरेपी दी जा रही है। इनका इलाज सरकारी खर्च पर किया जाता है। इससे बच्चे दैनिक काम करने में सक्षम हो रहे हैं। एमवायएच में ऑक्यूपेशनल थैरेपी को लेकर नया वार्ड बनाया जा रहा है। यह शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इस थैरेपी में बच्चों के साथ ही मानसिक या शारीरिक रोग या अक्षमता से ग्रस्त व्यक्ति को ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट से उपचार कर रहे हैं।

इस थैरेपी में स्ट्रोक, प्लेक्सेस की चोट, नसों का दबना, पट्टे की चोट, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गठिया आदि का इलाज भी किया जा रहा है। अस्पताल में रोज 200 के लगभग मरीज पहुंचते हैं। इनमें से 40 मरीज इस विभाग में आते हैं। विभाग में सौ के लगभग छात्राएं भी ट्रेनिंग के लिए पहुंचती हैं। ऑक्यूपेशनल थैरेपी के लिए ऐसे बच्चे भी पहुंच रहे हैं, जो अधिक मोबाइल या टीवी देखते हैं। इनसे उनके ध्यान लगाने, एक काम पर फोकस करने आदि की दिक्कत आती है। इसे ऑटिज्म कहा जाता है। इसमें पांच से 8 साल के ऐसे बच्चे भी पहुंच रहे हैं, जो मोबाइल की लत से ग्रस्त हैं। इन्हें भी यहां पर व्यायाम कराए जा रहे हैं।

इन बीमारियों में बच्चे पा रहे उपचार : ऑटिज्म, एडीएचडी, सेरेबल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम, डेवलपमेंट डिले, मिर्गी के दौरे आना, टोर्टीकॉलीस, बोलने, सुनने या देखने में परेशानी आदि।

केस 1

तिलकनगर निवासी 8 वर्षीय युवराज घर के बाहर खेल था। खेलते समय गिर जाने के कारण उसके एक हाथ में गंभीर चोट आई। ऑक्यूपेशनल थैरेपी से राहत मिल रही है। पिता बच्चे को रोज अस्पताल लेकर आते हैं।

केस 2

12 वर्षीय शुभम ऑक्यूपेशनल थैरेपी के लिए रोज आता है। पहले हाथ-पैर काम नहीं करते थे। किसी वस्तु को उठाने में पकड़ नहीं बनती थी, पर अब चीजों को पकड़ने लगा है। खड़े रहने व चलने की स्थिति में भी सुधार है। पिता योगेश परमार ने बताया कि तीन माह पहले दिमागी बुखार के कारण यह स्थिति हो गई थी।

व्यायाम से मिल रही राहत

ऑक्यूपेशनल थैरेपी से बच्चे ही नहीं वयस्क व बुजुर्ग भी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बीमारी के साथ एक्सीडेंट में मांसपेशियों के खिंचाव या अन्य कारणों से हो रही परेशानी से भी लोग व्यायाम से राहत पा रहे हैं। -डॉ. मनीष गोयल, प्रभारी फिजियोथैरेपी विभाग, एमवायएच

कई रोगों में दी जा रही थैरेपी

कई प्रकार के शारीरिक व मानसिक रोगों के इलाज में ऑक्यूपेशनल थैरेपी दी जा रही है। इसमें बच्चों के लिए नया आधुनिक वार्ड बनाया है, जहां उन्हें अलग- अलग तरह के व्यायाम कराए जा रहे हैं। -डॉ. गौतम सुरागे, ऑक्यूपेशनल थैरेपी विभाग प्रभारी