सिविल डिफेंस ने लोगों को जागरूक कर बांटे मास्क व दवा

सिविल डिफेंस ने लोगों को जागरूक कर बांटे मास्क व दवा

जबलपुर । सिविल डिफेंस जबलपुर द्वारा कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी भरत यादव के निर्देशानुसार द्वारा संचालित रोको-टोको अभियान के तहत सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया मिलौनीगंज, चेरीताल, बैंक आॅफ बड़ौदा, रद्दी चौकी, अधारताल क्षेत्रों में कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता पैदा करने अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नागरिकों को मास्क सही तरीके से उपयोग करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व अपने आस-पास साफ सफाई रखने हेतु जागरूक किया गया। नागरिकों को एवं बैंक कर्मचारियों को इस महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुष विभाग की आर्सेनिक एएलबी 30 सन्समनी बटी एवं मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेंस जबलपुर सुनील गर्ग एवं सुशील कदम, जयदीप ब्रम्हवंशी व अन्य वार्डन उपस्थित थे। बैंक की ओर से श्री जैन प्रबंधक सेंट्रल बैंक मिलौनीगंज एवं स्टाफ ने सहयोग दिया।

792 व्यक्तियों पर 79 हजार रुपए का जुर्माना वसूला

जबलपुर। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए तय प्रोटोकॉल सहित एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत रविवार को विराम के दौरान 792 व्यक्तियों से 79 हजार 751 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रविवार की कार्यवाही में पुलिस द्वारा 777 व्यक्तियों से 78 हजार 350 रुपए, एसडीएम रांझी के दल द्वारा 13 व्यक्तियों से 1300 रुपए एवं नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा एक व्यक्ति से 100 रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।