सत्ता में आई तो हिजाब पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना: मरीन

सत्ता में आई तो हिजाब पहनने वालों पर लगेगा जुर्माना: मरीन

पेरिस। भारत के बाद अब फ्रांस में भी हिजाब बड़ा मुद्दा बन गया है। रविवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में से पहले राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी मरीन ली पेन (53) ने वादा किया है कि यदि वह सत्ता में आई तो हिजाब पहनने वाले मुस्लिमों पर जुर्माना लगाया जाएगा। राष्ट्रपति इम्मैनुएल मैक्रों को चुनाव में बड़ी चुनौती दे रहीं दक्षिणपंथी नेता पेन ने वादा किया कि जिस प्रकार से कारों में सीटबेल्ट नहीं पहनने पर जुर्माना लगता है, उसी तरह खुली जगहों पर हिजाब पहनने पर रोक रहेगी। यदि इसका उल्लंघन किया तो जुर्माना लगेगा। उन्होंने कहा, मुस्लिम महिलाएं फ्रांस में सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब न पहनें। पेन पिछले चुनावों में अप्रवासियों के खिलाफ बयान देती थीं, लेकिन इस बार वह घरेलू मुद्दों पर अधिक जोर दे रही हैं। विदित है, फ्रांस में पहले से ही स्कूलों में धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। सार्वजनिक स्थानों पर भी पूरा चेहरा ढंकने की मनाही है।