कटोराताल म्यूजिकल फाउटेंन लटकाने की सिंधिया के ट्विटर हैंडल पर हुई शिकायत

कटोराताल म्यूजिकल फाउटेंन लटकाने की सिंधिया के ट्विटर हैंडल पर हुई शिकायत

ग्वालियर।कटोराताल में 3.5 करोड़ लागत से लगने वाले म्यूजिकल फाउटेंन के टेंडर को लंबे समय लटकाने पर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीटर हैंडल पर शिकायत की गई है। जिसमें बताया है कि म्यूजिकल फाउटेंन लगवाने के लिए टेंडर कार्य लंबे समय पहले हो चुका है। साथ ही इसे जानबूझकर कर खोला नहीं जा रहा है। जानकारों की मानें तो सेंकड राउड में क्वालीफाई करने वाली फर्म को बाहर करने का आधार उन दस्तावेजों को बनाया जा रहा है, जिन पर फर्स्ट राउंड में 6 फर्मों में पहले राउंड में पास किया गया था। स्मार्ट सिटी के तहत कटोरा ताल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यहां 2.17 करोड़ की लागत से सिविल वर्क अपने आखिरी चरण में है और शहर को नई सौगात देने के फेरे में प्रस्तावित साढ़े तीन करोड़ से म्यूजिकल फाउटेंन लगाने की तैयारी है। इसके लिए मार्च 2020 में सेकेंड कॉल टेण्डर किए गए थे, जिसमें तीन कपंनियों ने भाग लिया। इसमें पीमियर वर्ल्ड फाउटेंन भारत के उपकरणों से म्यूजिकल फाउटेंन बनाती है जबकि बाकी बची दो कपंनिया चाईनीज उपकरणों का इस्तेमाल कर म्यूजिकल फाउंटेन बनाती हैं। इतना ही नहीं एक कंपनी म्यूजिकल फाउंटेन की मैनिफैक्चरिंग भी नहीं करती है। इसके बावजूद स्मार्ट सिटी से जुटे कुछ अधिकारी भारतीय फर्म को बाहर करने की कोशिश करते नजर आ रहे है और उसी के चलते तकनीकि बिड में टेंडर पास होने के बाद फाइनेशियल बिड को नहीं खोला जा रहा है।

पहले कॉल में पास हुए दस्तावेज, दूसरे कॉल में फेल

चार माह पहले तकनीकि बिड खोलने के बाद स्मार्ट सिटी के जिम्मेदारों ने अभी तक फाइनेशियल बिड क्यों नहीं खोली है, इसका उनका पास जबाव नहीं है। ठेकेदारी फर्म की मानें तो सेंकेंड कॉल में भी डिस क्वालीफाई करने वाले फर्म के दस्तावेजों को कंपनी अधिकारियों ने फर्स्ट टेंडर कॉल में 6 फर्मो के साथ प्रतिस्पर्था में योग्य व पूर्ण माना था।

फैक्ट फाइल

निविदा डालने की अंतिम तिथि - 20 मार्च 2020

तकनीकि निविदा खोलने की तिथि - 21 मार्च 2020

फाइनेशियल बिड खोलने की तिधि

ठेकेदार द्वारा दर की तिथि