भोपाल से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनो के एसी सिस्टम में किए बदलाव, अब हर घंटे 12 बार रिफ्रेश होती है एयर 

भोपाल से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनो के एसी सिस्टम में किए बदलाव, अब हर घंटे 12 बार रिफ्रेश होती है एयर 

भोपाल। कोविड संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने इन दिनों चल रहीं स्पेशल एक्सप्रेस की एसी की सेटिंग में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें आरएपीयू सिस्टम (रूफ माउंटेंड एसी पैकेज यूनिट) के द्वारा अब एसी की हवा पहले की तुलना में कई गुना अधिक रिफ्रेश हो रही है। रेलवे की टेक्नीकल टीम्स की मानें तो अब हर एक घंटे में इसकी हवा 6 बार से बढ़कर 10-12 बार रिफ्रेश हो रही है। जिससे कि संक्रमण की संभावनाओं को कम किय जा सके। यह सिस्टम भोपाल से गुजरने वाली करीब 11 जोड़ी ट्रेनों में लगाया गया है। हालांकि, इस सिस्टम के लगने के बाद से रेलवे के बिजली खर्चे में भी बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ रेलवे ने गाड़ियों में एसी का टेम्प्रेचर 26 डिग्री तक किया है, जबकि इससे पहले 23-25 डिग्री तक रखा जाता था। 
भोपाल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों में लगा है सिस्टम :-
भोपाल एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, वाराणासी एलटीटी एक्सप्रेस,  पुष्पक एक्सप्रेस, बिलापुर राजधानी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-बेंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस। 

एसी सिस्टम में थोड़े बदलाव किए हैं :-
हमने एसी के सिस्टम में थोड़े बदलाव किए हैं। हालांकि इससे रेलवे का बिजली का खर्चा भी बढ़ा है, मगर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह जरूरी था। अब यात्रियों को पहले की तुलना में एसी से मिलने वाली हवा कई गुना अधिक रीफ्रेश होकर मिल रही है।
- आईए सिद्दीकी, प्रवक्ता भोपाल रेल मंडल