कांग्रेस के प्रत्याशी फ्यूज बल्ब समान : विजयवर्गीय

कांग्रेस के प्रत्याशी फ्यूज बल्ब समान : विजयवर्गीय

इंदौर। कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में 144 प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं विधानसभा एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को फ्यूज बल्ब की झालर बताया है। क्षेत्र 1 से कांग्रेस के संजय शुक्ला का टिकट फाइनल होने पर उन्होंने कहा कि अच्छा है, उनका स्वागत करता हूं, वहीं कांग्रेस द्वारा मप्र में 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित करने पर बोले कि इनमें से 44 प्रत्याशी भी नहीं जीत पाएंगे बड़ी मुश्किल से। कांग्रेस की लिस्ट में सब फ्यूज बल्ब हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को छिंदवाड़ा से कांग्रेस द्वारा टिकट देने पर सिख समाज की नाराजगी पर बोले कि कमलनाथ के देश में इस प्रकार के बहुत सारे काम हैं समाज को बांटने के, जिसमें 84 का सिख दंगा भी शामिल है। अभी उसमें वह संदिग्ध परिस्थिति में है, कोर्ट में मामला विचाराधीन है, इसीलिए सिख समाज तो नाराज होगा ही।

वोटर का कर्ज उतारने तक चुप नहीं बैठूंगा

रविवार को विजयवर्गीय अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। महाराणा प्रताप राजपूत मंडल सिरपुर द्वारा आयोजित राजपूत समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के साथ बोले कि जिसने भी मुझे वोट दिया, जब तक उसका कर्ज नहीं उतार देता, तब तक चुप नहीं बैठूंगा। कालानी नगर में गोलू परिहार द्वारा आयोजित गरबे की कलश यात्रा में शामिल होने के साथ ही बड़ा गणपति मंदिर पर दर्शन किए।

कैलाश विजयवर्गीय चले हुए कारतूस : सज्जन वर्मा

विधानसभा एक से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के कांग्रेस की घोषित प्रत्याशियों की सूची पर दिए बयान पर सज्जन वर्मा ने कहा- कैलाश विजयवर्गीय चले हुए कारतूस हैं। उड़नखटोले में उड़ने वाले अब दर-दर भटक रहे हैं। चुनाव में दिख रही अपनी संभावित हार की बौखलाहट में दिमागी संतुलन खो बैठे हैं। नाराज शिवराज और महाराज की भाजपा में मची अंतर्कलह इन्हें ले डूबेगी।