पूर्व मंत्री नारायण सिंह संक्रमित आईटीबीपी में भी पहुुंचा कोरोना

पूर्व मंत्री नारायण सिंह संक्रमित आईटीबीपी में भी पहुुंचा कोरोना

ग्वालियर।कोरोना के हेल्थ बुलेटिन में करैरा स्थित आईटीबीपी सेंटर के चार जवान कोरोना संक्रमित निकले हैं। डीआरपी लाइन से एक, पुलिस कॉलोनी झांसीरोड से भी एक कोरोना संक्रमित मिला है। पूर्वमंत्री नारायण सिंह कुशवाहा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर केन्द्रीय कारागार में 13 विचाराधीन कैदियों के संक्रमित मिलने से जेल में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को कुल 38 संक्रमित मरीज निकले हैं। पूर्व गृहमंत्री नारायण सिंह कुशवाहा शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने इनके संक्रमित होने की पुष्टि की है। हेल्थ विभाग द्वारा इनके घर को क्वांरेटाइन किया जा रहा है। केन्द्रीय कारागार में पिछले दिनों में अलग-अलग पुलिस थानों से आए विचाराधीन कैदियों में 13 लोगों के संक्रमित आने से हड़कंप मचा है। इनकी तबियत खराब होने पर पहले इन्हें जेल में ही अलग रखा गया था। बाद में जब रिपोर्ट मिली तो सभी को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। जेल प्रशासन देख रहा है कि इनके संपर्क में पिछले दिनों में कितने कैदी और आए हैं। सबकी जांच कराई जाएगी।

आईटीबीपी के चार जवान संक्रमित

सीआरपीएफ के बाद अब आईटीबीपी करैरा के चार जवान संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा डीआरपी लाइन तथा पुलिस कॉलोनी झांसी रोड से भी एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। 14 वी बटालियन कंपू से भी एक जवान संक्रमित मिला है। इसके अलावा विनयनगर से तीन, सीनियर बॉयस हॉस्टल से एक, चेतकपुरी रोड से एक, मुरार से एक तथा गुड़ागुड़ी का नाका से भी एक संक्रमित निकला है। आमखो से भी एक व्यक्ति संक्रमित मरीज निकला है।

ऊर्जा मंत्री के बंगले पर बिजली अधिकारी पॉजिटिव

जिले में कोरोना के लगातार पैर पसारने की हकीकत यह है कि अब उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के स्टॉफ में तैनात बिजली अधिकारी संक्रमित निकल आया है। जिसके बाद मंत्री के बंगले 38 रेसकोर्स रोड को क्वारेंटाइन कर दिया है। बिजली समस्याओं को निपटाने के लिए ऊर्जा मंत्री तोमर ने पिछले दिनों अपने बंगले को लोगों के लिए केन्द्र के रूप में स्थापित कर दिया था और लोगों की समस्या निपटाने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी वहां मौजूद रहकर कार्य करते है, लेकिन जन समस्या निपटाने के लिए बंगले पर तैनात अधिकारियों के पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। साथ ही अधिकारी को इलाज के लिए पहुंचा दिया है, लेकिन इसके बाद बंगले को पांच दिन के लिए आईसोलेशन पर भेज दिया है, तो बंगले को भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया है। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारी आॅनलाइन शिकायतें सुनकर उनका निपटारा कर रहे है। मंत्री ने भोपाल जाने का कार्यक्रम किया रद्द: गुरूवार की रात को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का भोपाल जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन बंगले पर बिजली अधिकारी के संक्रमित निकलने के बाद दौरा रद्द कर दिया गया है। साथ ही विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली गई है।