ब्रिटेन: कपल ने 3 माह पूर्व किया सेनेटाइजर बिजनेस, बने अरबपति

ब्रिटेन: कपल ने 3 माह पूर्व किया सेनेटाइजर बिजनेस, बने अरबपति

लंदन। दुनिया में कुछ ऐसे लकी लोग हैं, जिनकी किस्मत इस लॉकडाउन में ऐसी चमकी कि कोरोना उनके सफलता का आधार बन गया। इन दिनों यूके में रहने वाली रेचल मोंटेग (48) और उनके पति एंड्रू (47) ने कोरोना महामारी की शुरुआत में यानी मार्च महीने में एक बिजनेस स्टार्ट किया। मात्र तीन महीने में इस बिजनेस को इतनी सफलता मिली, कि जून के आखिरी में ये कपल अरबपति बन गया है। यूके में कोरोना की धमक मार्च के महीने में हुई थी। एंड्रू और रेचल ने हैंड सैनेटाइजर का बिजनेस स्टार्ट किया था। मार्च में ही उन्होंने अपना बिजनेस स्विच किया था। कपल 15 साल से प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट में काम कर रहा था। लेकिन उन्हें स्ट्रगल करना पड़ रहा था। जब मार्च में कोरोना ने यूके में दस्तक दी, तब उन्होंने बिजनेस बदलने का फैसला किया।

मेहनत से पाया मुकाम

चार बच्चों के पेरेंट्स इस कपल ने क्लियर वाटर हाइजीन नाम से सैनेटाइजर बनाया। ये प्रोडक्ट काफी मशहूर हुआ। इसकी आधे लीटर की बोतल का प्राइस 27 सौ रुपए पड़ता है। लेकिन इस कपल ने अपनी मेहनत से वक्त की नजाकत को समझते हुए इसे बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया। इसके बाद जब जून में मंथ क्लोज किया गया, उसमें ये कपल 2 अरब 80 करोड़ का मार्केट फैला चुका था।

अगले हफ्ते कपल हाईजीन प्रॉडक्ट्स करेगा लांच

ब्रिटेन में उनके प्रोडक्ट की काफी डिमांड है। कपल ने बताया कि हैरानी की बात है कि चीन ने ही ये वायरस फैलाया और फिर यही देश लोगों को सैनेटाइजर और पीपीई किट सप्लाई कर रहा। कपल आने वाले कुछ महीनों में हाइजीन के और प्रोडक्ट्स लांच करेगा, जिसमें स्मार्ट स्टैंड्स शामिल है। ये दुकानों, बार और रेस्त्रां के बाहर लगे होंगे। इसे अगले हफ्ते ही शुरू किया जाएगा।