जीआरएमसी से निकलेंगे न्यूरोलॉजी के डीएम डॉक्टर

जीआरएमसी से निकलेंगे न्यूरोलॉजी के डीएम डॉक्टर

ग्वालियर। अंचल के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज गजरा राजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने डीएम न्यूरोलॉजी की तीन सीट प्रदान कर दी हैं। अब जीआरएमसी से न्यूरोलॉजी के डीएम डॉक्टर निकलेंगे और मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा। इस खबर से जीआरएमसी प्रबंधन काफी खुश है। कॉलेज प्रबंधन की माने तो जीआरएमसी प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज में पहला ऐसा कॉलेज बन गया है, जिसे डीएम कोर्स शुरू करने की अनुमति मिली है। इसकी मांग को लेकर डीन डॉ. अक्षय निगम ने काफी प्रयास किए। कॉलेज की इस उपलब्धि को अन्य डॉक्टरों ने अच्छी पहल बताया है। हालांकि, अभी एमबीबीएस की सीट के मामले में जीआरएमसी प्रबंधन को सफलता नहीं मिल पा रही है और कुछ मेडिकल कॉलेज की सीटें बढ़कर 250 हो गई हैं, लेकिन जीआरएमसी में अभी भी 180 सीटें हैं।

डॉ. दिनेश उदैनिया के प्रयास हुए सफल

दतिया मेडिकल कॉलेज के डीन एवं जीआरएमसी के न्यूरोलॉजी एचओडी डॉ. दिनेश उदैनिया एकमात्र डीएम न्यूरोलॉजी डॉक्टर थे। डॉ.उदैनिया ने बताया कि वह जयारोग्य चिकित्सालय में न्यूरोलॉजी विभाग में 2006 से पृथक रूप से पदस्थ हैं, किंतु यहां विभाग में पीजी डीएम कोर्स नहीं था। डॉ. उदैनिया द्वारा वर्ष 2010 में जीआरएमसी में जॉइन किया था, उस समय वे एकमात्र डीएम चिकित्सक थे। मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डीएम कोर्स के लिए निरंतर अथक प्रयास करते रहे।

एनएमसी ने हमारे कॉलेज की न्यूरोलॉजी डीएम की तीन सीटें प्रदान की हैं, यह काफी अच्छी खबर है। हमारे पास डॉ. उदैनिया को छोड़कर अन्य कोई डीएम डॉक्टर नहीं था। अभी प्रदेश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में इस प्रकार का कोर्स नहीं चल रहा है, हमारा कॉलेज पहला है जिसे इस कोर्स को शुरू करने की अनुमति मिली है। - डॉ. अक्षय निगम, डीन, जीआरएमसी