सीवर की समस्याओं पर महापौर सिकरवार भड़कीं, कहा-कार्रवाई के लिए रहें तैयार

सीवर की समस्याओं पर महापौर सिकरवार भड़कीं, कहा-कार्रवाई के लिए रहें तैयार

ग्वालियर। अमृत योजना से सीवर के करोड़ों के काम होने के बाद भी आम आदमी को राहत नहीं मिल रही है। यही कारण है कि सीवर समस्याओं को लेकर महापौर शोभा सिकरवार द्वारा बुलाई बैठक में अधिकारी निशाने पर रहे। साथ ही नाराज महापौर ने अधिकारियों को दो टूक हिदायत देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का निदान एक कॉल पर हो, अनदेखी पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि मेयर हेल्पलाइन या अन्य किसी भी माध्यम से आने वाली समस्याओं का निराकरण संबंधित ठेकेदार 24 घंटे के अंदर पूर्ण करें तथा नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के लिए गंभीरता से कार्रवाई हो। साथ ही ठेकेदार अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आम नागरिकों की समस्या सुनने के लिए अपने एक कर्मचारी को संबंधित ठेकेदार कंट्रोल रुम में तैनात करें। उन्होंने कहा कि लोग सीवर की समस्या से बहुत परेशान हैं तथा महापौर हेल्पलाइन सहित अन्य माध्यम से आने वाली समस्याओं का निराकरण भी निर्धारित समयावधि में नहीं हो रहा है, इसके निराकरण के लिए एक कंट्रोल रुम बनाकर नम्बर जारी करें, जिससें नागरिकों की सीवर से संबंधित समस्या का निराकरण एक कॉल पर हो सके। बैठक में एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी सीवर संधारण राजेन्द्र भदौरिया सहित सहायक यंत्री एवं उपयंत्री तथा संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे।