68 वर्षीय वृद्ध की मौत,126 नए संक्रमित आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3582 पर

68 वर्षीय वृद्ध की मौत,126 नए संक्रमित आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3582 पर

जबलपुर । कोरोना के खाते में एक और मौत जुड़ गई हैं। जिसके बाद अभी तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 70 पहुंच गया हैं। वहीं लगातार कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीज सौ से ऊपर मिल रहे हैं। जिससे कोरोना पॉजिटिव की रफ्तार कम होंने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को 1608 सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होंने पर 126 कोरोना पॉजिटिव मिले है,जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 3582 पहुंच गई है। जबकि संक्रमण से मुक्त होने पर 110 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है,जिससे डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को मिलाकर कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2657 हो गई है। कोरोना के एक्टिव केस अब 855 हो गए हैं। कुल सस्पेक्टेड 2299, संस्थागत क्वारंटीन 1464, होम क्वारेंटाइन 898, होम आईसोलेशन में पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 245 हैं,जबकि कंटेनमेंट क्षेत्र 29 हैं। वही 2091 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक कुल 60302 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सैम्पल लिए जा चुके हैं।

इनकी हुई मौत

मेडिकल कॉलेज अज्ञपताल में 23 अगस्त को शाहीनाका निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष को बुखार, सांस लेने में तकलीफ,खांसी और कमजोरी की वजह से मेडिकल में कोविड आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती किया गया। इससे पहले वे मोहन लाल हरगोविंद अस्पताल में भर्ती थे। उनकी जांच में निमोनिया े लक्षण पाए गए। उन्हें मधुमेह की बीमारी पहले से ही थी। उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट 22 अगस्त को पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल में भर्ती किया गया। जहां उपचार दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं आया। उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया। जिसकी मौत बुधवार को हो गई।

कोविड सेंटर्स में कैरम, लूडो, संगीत आदि के संसाधन हो

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रांझी शारदा नगर स्थित ज्ञानोदय स्कूल पहुंचकर कोविड पेशेंट के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वहां सीसीटीवी कैमरा, नियमित सुबह-शाम साफ-सफाई, नास्ता,भोजन व उपचार आदि की जानकारी के साथ कोविड पेशेंट के मनोरंजन के लिए कैरम, लूडो आदि गेम के लिए संसाधन तथा गर्म पानी सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने ज्ञानोदय कोविड सेंटर के भ्रमण के उपरांत सुख सागर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया, कोविड सेंटर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने रामपुर छापर स्थित छात्रावास पहुंचकर कोविड पेशेंट्स से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य व व्यवस्थाओं के संबंध में जाना। कलेक्टर ने ज्ञानोदय कोविड सेंटर के भ्रमण के दौरान वहां माइक की व्यवस्था करने को कहा ताकि संबंधितों को आवश्यकतानुसार जरूरी निर्देश दिए जा सकें। इसके साथ शाम-सुबह कोरोना संक्रमितों को सुमधुर संगीत भी सुनाया जाए ताकि उनका मनोरंजन हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमितों का संपूर्ण विवरण गूगल शीट में नियमित दर्ज करते रहें।

572 व्यक्तियों से वसूला गया 91 हजार रुपए जुर्माना

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत बुधवार को 572 व्यक्तियों से 91 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 395 व्यक्तियों से 39 हजार 600 रुपए, नगर निगम द्वारा 113 व्यक्तियों से 18 हजार 150 रुपए तथा एंटी कोरोना टॉस्क फोर्स द्वारा 30 व्यक्तियों से 30 हजार रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।