दोपहर में हल्की रिमझिम के बाद बढ़ी उमस

दोपहर में हल्की रिमझिम के बाद बढ़ी उमस

जबलपुर । दोपहर में हल्की रिमझिम बारिश में शहर में बारिश का आंकड़ा 2 मिमी मापा गया। इसके बाद शाम को एक बार फिर उमस ने अपना कहर दिखाया। मानसून का सिस्टम एक बार फिर थम गया है और विगत 3 दिनों से बिलकुल भी बारिश नहीं हुई है। दोपहर में हल्की राहत तो मिली मगर उमस ने इसे कुछ ही देर में बदल दिया। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 758.1 मिमी तक पहुंच गया है जो औसत से अभी भी पीछे है। गनीमत यह है कि नर्मदा के बरगी डेम सहित परियट और खंदारी जैसे जलाशय लबालब भर चुके हैं। इसके बावजूद अभी भी औसत बारिश के लिए और बरसात की जरूरत है। बारिश का आंकड़ा अभी भी 30 इंच के आसपास ही घूम रहा है। मौसम विभाग आगामी 3 दिन अच्छी बारिश के संकेत तो दे रहा है मगर मौजूदा हाल देखते हुए यह दावा कितनासफल हो पाता है यह देखना बाकी है।

ऐसा रहा बुधवार को मौसम का मिजाज

बुधवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा जो कि सामान्य से आधा डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता 88 प्रतिशत रही। सूर्योदय सुबह 5.51 व सूर्यास्त शाम 6.32 बजे हुआ। हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी 4 किमी प्रति घंटे रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में संभाग के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।