कमलनाथ के मप्र को मदिरा प्रदेश कहने पर भाजपाइयों का प्रदर्शन

कमलनाथ के मप्र को मदिरा प्रदेश कहने पर भाजपाइयों का प्रदर्शन

इंदौर। कांग्रेस नेता कमलनाथ के एक बयान से भड़की भाजपा ने गुरूवार शाम उनके खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इंदौर के रीगल तिराहे पर भाजपा ने हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर कमल नाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने एक बयान में मध्यप्रदेश को मदिरा प्रदेश कहा था। शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने नाथ के बयान को प्रदेश की जनता को आहत करने वाला बताया है।

रणदिवे ने कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिए काला दिन है। उन्होंने कहा कि यह वही प्रदेश है, जहां मां नर्मदा कलकल बहती है, जहां महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर जैसे ज्योतिर्लिंग विद्यमान है। जहां प्रदेश के अलग- अलग शहरों में वैश्विक आयोजन हो रहे हैं। जिस प्रदेश के इंदौर शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा प्राप्त है, जहां की संस्कृति व खानपान देश ही नहीं विदेश में ही अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। ऐसे प्रदेश को मदिरा प्रदेश कहना कमल नाथ के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है, जिसका जवाब मप्र की जनता समय आने पर अवश्य देगी। भाजपा की मांग है कि कमल नाथ को जनता के बीच जाकर माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन में भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, गोपीकृष्ण नेमा, सुधीर कोल्हे, संदीप दुबे,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।