अंत्येष्टि राशि हड़पने के लिए उप सरपंच पति ने बनवाए 4 लोगों के फर्जी प्रमाण पत्र

अंत्येष्टि राशि हड़पने के लिए उप सरपंच पति ने बनवाए 4 लोगों के फर्जी प्रमाण पत्र

डबरा। ग्वालियर जिले के भितरवार अनुविभाग की ग्राम पंचायत किठोंदा में पंचायत के उप सरपंच पति और रोजगार सहायक ने फर्जी हस्ताक्षर कर और कम्प्यूटर में आईडी व पासवर्ड बदलकर पंचायत के चार जीवित लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण- पत्र बना लिए। आरोपियों ने अनुग्रह राशि और अंत्येष्टि सहायता राशि निकाल ली। खास बात यह है पीड़ितों में तीन लोग आरोपी उप सरपंच पति के परिवार के लोग हैं, जबकि एक अन्य ग्रामीण भी पीड़ित है। मामला संज्ञान में आते ही सरपंच और सचिव ने रोजगार सहायक व उप सरपंच पति के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीईओ जनपद पंचायत को आवेदन दिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत किठोंदा के रोजगार सहायक भीकम सिंह और उप सरपंच के पति पंचम सिंह ने अपने ही परिवार के प्रीतम पुत्र हरदयाल सिंह, भरत पुत्र पूरन जाटव, होतम सिंह पुत्र प्रीतम जाटव एवं रमेश सिंह पुत्र नकटु जाटव के फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाकर उन्हें सरकारी कागजों में मृत दिखा दिया। रोजगार सहायक व उप सरपंच पति ने फर्जी हस्ताक्षर कर मृत्यु पर मिलने वाली अंत्येष्टि राशि 5-5 हजार रुपए निकाल ली। इसके बाद अनुग्रह सहायता के रूप में मिलने वाली 2-2 लाख रुपए की राशि निकालने के लिए आवेदन कर दिया, लेकिन राशि मंजूर होती, उससे पहले ही जानकारी सरपंच खेमसिंह जाटव और सचिव वीरेंद्र सिंह राजोदिया को लग गई।

सरपंच ने जांच कराई तो खुलासा हुआ

सरपंच खेम सिंह जाटव ने बताया कि जब मामला मेरी जानकारी में आया तो मैंने अपने स्तर पर जांच कराई और आरोप सही पाए। इस कारण हमने उप सरपंच पति व रोजगार सहायक पर कार्रवाई करने के लिए जनपद पंचायत व जिला पंचायत में शिकायत की है।

इस मामले की शिकायत हमारे पास आ चुकी है। इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। विवेक कुमार, सीईओ, जिला पंचायत, ग्वालियर