डॉक्टर, दवा कारोबारी सहित 59 मिले कोरोना पॉजिटिव

डॉक्टर, दवा कारोबारी सहित 59 मिले कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर। कोरोना महामारी के चलते गुरुवार को जिले के विभिन्न इलाकों से 59 संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में कुल 877 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी की गई जिसमें से जीआरएमसी से 50 मरीज एवं जिला अस्पताल की ट्रूनेट मशीन में 3 मरीजों की रिपोर्ट में कोरोना होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही 6 लोगों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से पॉजिटिव निकली है। इसी के चलते अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1900 के पार पहुंच गया है। अभी तक कुल 9169 मरीजों के सेंपल जांच के लिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जगह भर्ती 35 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी की जिसके बाद अब एक्टिव केस 741बचे हुए हैं। जीआरएसी की रिपोर्ट में एक डॉक्टर भी कोराना पॉजिटिव निकला है यह डॉक्टर अल्कापुरी स्थित सत्यम रेसीडेंसी निवासी है इसके साथ हुजरात पुल स्थित एक मेडिकल एजेंसी का संचालक भी कोरोना संक्रमित सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 59 मरीज संक्रमित निकले हैं। इन क्षेत्रों से निकले पॉजिटिव मरीज जनकगंज, छोटे के हनुमान, रेशममिल बिरला नगर, गौसपुरा नंबर एक, चार शहर का नाका, न्यू कांच मील, मोहनपुर,ग्राम पंचायत खरगू खेरा, सेवा नगर, अयोध्या नगर, रानीपुरा, गोलंदार मोहोल्ला, राय कॉलोनी,आनंद नगर, प्रगति नगर, बसंत बिहार, घासमंडी, लक्कड़खाना, गिरवाई नाका, वीरपुर बांध, सत्यम रेसीडेंसी टावर, अल्कापुरी, नाका चंद्रवदनी, तानसेन नगर, ढोली बुआ का पुल निगम वर्कशॉप, नवग्रह कॉलोनी गोल पहाड़िया, दाल बाजार, पिछोर डबरा, कसेरा ओली, बहोड़ापुर, छत्री मंडी, कमानी पुल, 7 भाई की गोठ, टोपे वाला मोहोल्ला,नई सड़क, डीडी नगर,इंद्रा नगर मुरार, साईं नगर गौशाला से मरीज संक्रमित निकले हैं।

ग्वालियर में कोरोना को हुए चार माह

जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज चार माह पहले 23 जुलाई को चेतकपुरी से मिला था। उसके बाद संक्रमित मरीजों की रफ्तार लगातार बढ़ती गई लॉक डाउन के बाद कर्फ्यू भी लगाया गया, लेकिन संक्रमितों का आंकड़ा 1900 के पार पहुंच गया है, अगर ऐसी रफ्तार रही तो एक दो दिन में आंकड़ा 2000 के पार पहुंच जाएगा। इन चार महीनों में जिले में 13 मरीजों की मौत भी हो चुकी हैं।