स्मृति और शेफाली के अर्धशतकों से भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त

स्मृति और शेफाली के अर्धशतकों से भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त

नवी मुंबई। भारतीय महिला टीम ने टिटास साधू (17 रन देकर चार विकेट) के कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (54 रन) और शेफाली वर्मा (नाबाद 64 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की बदौलत शुक्रवार को पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। साधू के गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 141 रन पर समेट दिया। इसके बाद मंधाना और शेफाली के अर्धशतकों से 17.4 ओवर में एक विकेट पर 145 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल की। यह विकेट के लिहाज से भारत की ऑस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत है। शेफाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे में नहीं खेल सकीं थी, उन्होंने 44 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के से नाबाद 64 रन बनाकर टी20 में अपना 5वां अर्धशतक जड़ा।