ललित कला अकादमी शिमला के गीष्मोत्सव आयोजन में भोपाल की डॉ. अंकिता और धर्मेंद्र के चित्रों का प्रदर्शन

ललित कला अकादमी शिमला के गीष्मोत्सव आयोजन में भोपाल की डॉ. अंकिता और धर्मेंद्र के चित्रों का प्रदर्शन

शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान प्रागलभ्य चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन भोपाल की डॉ . अंकिता जैन ने किया हैं। प्रदर्शनी में भारत के अलग- अलग प्रदेशों से कुल 7 कलाकारों की 105 पेंटिंग्स डिस्प्ले की गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. नंदलाल ठाकुर ने किया जो कि ललित कला अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष है। प्रदर्शनी मे लगे सभी चित्र वॉटर कलर में बनाए गए है, जो लैंडस्केप हैं और प्रकृति की सुंदरता को दिखाते हैं। डॉ. अंकिता जैन ने भी अपने चित्रों में भोपाल के आसपास के सुंदर प्रकृति के रंगों को दिखाया है। अंकिता के साथ भोपाल से धर्मेंद्र मेवाड़े के चित्र भी प्रदर्शित किए गए है। इसके अलावा केरल, मुंबई व दिल्ली के कलाकार भी इस प्रदर्शनी का हिस्सा हैं।