स्टूडेंट्स को इंप्लांटोलॉजी ‘ऑल ऑन-4’ कॉन्सेप्ट्स और बियॉन्ड की दी जानकारी

स्टूडेंट्स को इंप्लांटोलॉजी ‘ऑल ऑन-4’ कॉन्सेप्ट्स और बियॉन्ड की दी जानकारी

 पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में ‘ऑल ऑन-4’ पर दो दिवसीय सीडीई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ से वक्ता के रूप में डॉ. हेमंत गुप्ता और डॉ. स्वाति गुप्ता उपस्थित थीं। उन्होंने इंप्लांटोलॉजी ‘ऑल ऑन-4’ कॉन्सेप्ट्स और बियॉन्ड विषय पर स्टूडेंट्स को विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में मप्र और अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस दौरान लाइव सर्जरी में मरीज के मुंह में 4 स्क्रू डाले गए और मरीज को उसी दिन फिक्स्ड डेंचर मिला। प्रतिनिधियों को डमी मॉडल पर सीखने का भी मौका मिला। कार्यक्रम में पीसीडीएस और आरसी की डीन डॉ. परिमाला कुलकर्णी और रजिस्ट्रार पीपुल्स यूनिवर्सिटी डॉ. नीरजा मलिक उपस्थित थीं। कार्यक्रम प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग के प्रमुख डॉ. स्वप्निल परलानी और उनकी टीम द्वारा किया गया।