जोडिएक थीम और वेस्ट मटेरियल से बनाई  ड्रेसेस

जोडिएक थीम और वेस्ट मटेरियल से बनाई  ड्रेसेस

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में स्पेक्ट्रम थीम पर फैशन शो का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर में किया गया। स्टूडेंट्स ने माइथोलॉजी, साइंस फिक्शन और स्प्रिचुएलिटी से संबंधित विषयों को चुनकर ड्रेस डिजाइन कीं। डिजाइनिंग में ‘नो जाइंट्स नो कट थीम’ पर भी ड्रेस डिजाइन की गई  सिर्फ ड्रेपिंग, टाइंग और नॉटिंग के जरिए उन्हें मॉडल्स ने पहना। राशि (जोडिएक) के मुताबिक कलर चुनकर ड्रेस को प्रस्तुत किया गया। वहीं दूसरा राउंड, रिसाइकलिंग, रीयूज और अपसाइकलिंग पर केंद्रित रहा। इसमें स्टूडेंट्स ने 3-डी ड्रेस पेश किए। इस राउंड में ड्रेसेस को वेस्ट मटेरियल से तैयार किया गया। तीसरा राउंड, एक्सेसरीज राउंड रहा जिसमें हेडगियर, जैकेट्स, शूज, बेल्ट और कॉस्ट्यूम ज्वेलरी को पेश किया गया।