आबकारी को 614 शराब समूहों से जुटाना होंगे 9950 करोड़ रुपए

आबकारी को 614 शराब समूहों से जुटाना होंगे 9950 करोड़ रुपए

ग्वालियर। नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के शुरू होने में जैसे-जैसे दिन कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे आबकारी विभाग की चिंता बढ़ती जा रहा है। क्योंकि 25 दिन शेष होने पर उन्हें अभी भी लगभग 614 कम्पोजिट शराब समूहों का निष्पादन कर उनसे 9950 करोड़ का रिजर्व प्राइज प्राप्त करने का टारगेट बकाया है। हालांकि लक्ष्यपूर्ति के चलते विभाग द्वारा लॉटरी प्रक्रिया का दूसरा चरण जारी कर दिया है। आबकारी विभाग में आने वाले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रदेश भर की लगभग 1121 कम्पोजिट शराब दुकानों के समूहों से रिजर्व प्राइज लगभग 13073 करोड़ से ज्यादा राशि को राजस्व में प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है।

प्रक्रिया के पहले चरण में प्रदेश के 52 जिलों में से मात्र 28 जिलों के रिन्यूअल हुआ है। जिनमें अशोक नगर, श्योपुर, डिडौरी, नीमच, आगर, राजगढ़ जिले के 95 कम्पोजिट शराब समूहों का 100 प्रतिशत रिन्यूअल हो गया है और शेष 22 जिलों ने लगभग 70 प्रतिशत रिन्यूअल का टारगेट पा लिया है। हालांकि रिन्यूअल की दौड़ में छूटे जिलों में 15 जिले ऐसे हैं, जिनमें शराब समूहों को लेने के फेर में 67 से 44 प्रतिशत रिन्यूअल के आवेदन आ चुके हैं और आबकारी अधिकारियों को दूसरे चरण में इन्हीं जिलों में सफलता मिलने की उम्मीद है।

अभी 507 समूहों से मिले हैं 4320 करोड़

आबकारी विभाग द्वारा कम्पोजिट शराब दुकानों को पुराने ठेकेदारों को देने की प्रक्रिया के पहले चरण में 28 जिले ही रिन्यूअल हुए हैं और इन जिलों के 507 शराब समूहों के निष्पादन होने से आबकारी विभाग को 4320 करोड़ की राशि मिल गई है। हालांकि इसके बाद शेष जिलों में लॉटरी के 24 जिलों में 614 शराब समूहों वाली कम्पोजिट दुकानों से 9950 करोड़ की राशि की प्रक्रिया जारी हो गई है।

आबकारी विभाग द्वारा पहले चरण में 28 जिलों में सफलता मिल चुकी है और दूसरे चरण में 24 जिलों में लॉटरी से तय लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया जाएगा। ओपी श्रीवास्तव, आयुक्त आबकारी, मप्र शासन