वेस्टइंडीज 287 पर सिमटी,ब्रैथवेट शैमराह और रोस्टन का अर्धशतक

वेस्टइंडीज 287 पर सिमटी,ब्रैथवेट शैमराह और रोस्टन का अर्धशतक

मैनचेस्टर। इंग्लैंड- वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के चौथे दिन वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 287 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट (75), शैमराह ब्रूक्स (68) और रोस्टन चेज(51) ने अर्धशतक लगाए। वहीं, इंग्लैंड के लिए इस टेस्ट में वापसी करने वाले स्टूअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट लिए। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 182 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन पर घोषित की थी। एक वक्त वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन रोस्टन चेज की फिटी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 270 रन का आंकड़ा पार करके फॉलोऑन टाल दिया। ब्रैथवेट की यह सीरीज में दूसरी और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी फिटी है। इस सीरीज में चेज और स्टोक्स ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीनों पारियों में 30 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सिबली ने मैच में गेंद चमकाने के लिए किया थूक का इस्तेमाल

इंग्लैंड के गेंदबाज डॉम सिबली ने चौथे दिन मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय गलती से गेंद चमकाने के लिए थूक का इस्तेमाल किया। इसके बाद अंपायर ने गेंद को कैमिकल से डिसइंफेक्ट किया। नए नियम के तहत गेंदबाजी टीम को ऐसा करने में दो बार चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद गेंदबाज थूक का इस्तेमाल करता है, तो सजा के तौर पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। इससे पहले, वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए थे।