गो फर्स्ट की उड़ानें 3 दिन बंद, यात्रियों के टिकट का पैसा लौटाएगी कंपनी

गो फर्स्ट की उड़ानें 3 दिन बंद, यात्रियों के टिकट का पैसा लौटाएगी कंपनी

नई दिल्ली। कैश की तंगी से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट के यात्री परेशान हो रहे हैं। एयरलाइन्स ने 3, 4 और 5 मई के लिए फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं। उसके पास फ्यूल भरने का भी पैसा नहीं है। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, फ्लाइट ऑपरेशन रद्द होने के बाद वह टिकटों का पैसा भी वापस करेगी। रिफंड ओरिजिनल पेमेंट मोड के जरिए किया जाएगा। मतलब, जिन लोगों ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से टिकट का पेमेंट किया है, उनके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में रिफंड दिखाई देगा। वहीं जिन्होंने यूपीआई और नेट बैंकिंग से पेमेंट किया है, उन्हें रिफंड सीधे उनके अकाउंट में मिलेगा।

डीजीसीए ने 24 घंटे में मांगा जवाब

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने भी इस मामले में नाराजगी जाहिर की है। डीजीसीए ने एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

समाधान कार्यवाही पर आज सुनवाई करेगा एनसीएलटी 

एयरलाइन ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) दिल्ली के पास समाधान कार्यवाही यानी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के लिए एक आवेदन दायर किया है। एनसीएलटी 4 मई को इस पर सुनवाई करेगा।

एयरलाइंस पर है 11,463 करोड़ रुपए की देनदारी

गो-फर्स्ट ने कई बैंकों से कर्ज लिया हुआ है। इन बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बड़े बैंक भी शामिल हैं। इन बैंकों को गो फर्स्ट से कुल 6,521 करोड़ रुपए लेने हैं। वहीं, कंपनी की कुल देनदारी 11,463 करोड़ रुपए है। गो- फर्स्ट ने फाइलिंग में बताया कि इस समय कंपनी के एसेट्स उसकी पूरी देनदारियों को चुकाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

गिर गए बैंकों के शेयर

विमानन कंपनी गो फर्स्ट द्वारा दिवालिया प्रक्रिया के लिए दिए आवेदन के अनुसार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और ड्यूश बैंक जैसे बैंक भी गो-फर्स्ट के वित्तीय लेनदारों में शामिल हैं। इसके चलते बुधवार को बाजार खुला तो शुरुआती कारोबार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 5 फीसदी से अधिक गिर गया। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शयरों में 2.58 प्रतिशत, 1.06 प्रतिशत और 1.9 प्रतिशत की गिरावट दिखी।