धरने के बाद रुका आर्च ब्रिज एप्रोच रोड का निर्माण

धरने के बाद रुका आर्च ब्रिज एप्रोच रोड का निर्माण

भोपाल । छोटे तालाब पर कमलापति घाट से किलोल पार्क तक बन रहे आर्च ब्रिज की राह में बाधा बन रहे तीन मकान जहां अभी हट नहीं सके हैं। वहीं अब वक्फ कब्रिस्तान की जमीन आड़े आ गई है। मंगलवार को यहां शुरू हुआ ब्रिज एप्रोच रोड का काम जिला प्रशासन ने बंद करा दिया। दरअसल कब्रिस्तान की जमीन पर एप्रोच रोड बनाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया और पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी की अगुवाई में तीन घंटे तक धरना दिया। इसके बाद एडीएम और एसडीएम मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया। इसके बाद धरना खत्म हुआ। बता दें कि आर्च ब्रिज का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जो 10 फीसदी काम बचा है उसमें किलोल पार्क की तरफ वाली ब्रिज एप्रोच रोड शामिल है। लेकिन रोड की राह में तीन मकान बाधा बन रहे हैं। हाल ही में निगम आयुक्त ने इन मकान मालिकों को नोटिस थमाया था। जिसमें कहा गया था कि अन्य स्थान पर मकान ले लें या फिर एक करोड़ रुपए। साथ ही जवाब देने को 15 दिन की मोहलत दी थी, लेकिन रहवासियों ने नोटिस मिलने की बात से ही इंकार कर दिया। इधर, नोटिस की मोहलत खत्म होने के बाद मंगलवार को जब स्मार्ट सिटी अधिकारी एप्रोच रोड का निर्माण शुरू करने पहुंचे, तो दोपहर 12 बजे लोग इकट्ठा हो गए और शबिस्ता जकी की अगुवाई में धरना दिया।

 कब्रिस्तान की जमीन पर बना है किलोल पार्क

पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी ने बताया कि किलोल पार्क वक्फ कब्रिस्तान की जगह है। जिसका वक्फ ट्रिब्युनल भोपाल में प्रकरण विचाराधीन है। जिसका खसरा क्रमांक 1877/1391,1878/1391 कब्रिस्तान वाके किलोल पार्क तहसील हुजूर जिला भोपाल रजिस्ट्रेशन नंबर 690/1106 के नाम से वक्फ बोर्ड में दर्ज है। नगर निगम द्वारा मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान पर अतिक्रमण कर एप्रोच रोड निकालने की कोशिश में निरंतर की जा रही है। मंगलवार को भी यहां गुपचुप तरीके से एप्रोच रोड का काम शुरू किया गया, जो अवैधानिक है। साफ तौर पर ये एक समुदाय की भावनाओं को आहत करने का प्रयास है।