हॉन्गकॉन्ग: सुरक्षा कानून को बताया त्रासदी

हॉन्गकॉन्ग: सुरक्षा कानून को बताया त्रासदी

हांगकांग ।  हॉन्गकॉन्ग और मकाऊ में अमेरिकी महावाणिज्य दूत हैन्सकम स्मिथ ने सोमवार को मीडिया से कहा कि अर्द्ध स्वायत्त चीनी क्षेत्र में मौलिक स्वतंत्रता को छीनने तथा एशिया के आर्थिक केंद्र में जबरदस्ती और आत्म-नियंत्रण का माहौल बनाने के लिए नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का प्रयोग करना एक त्रासदी है। उन्होंने कहा, हॉन्गकॉन्ग मुख्यत: अपने खुलेपन को लेकर सफल रहा है और हम उसे बरकरार रखने के लिए कुछ भी करेंगे। हॉन्गकॉन्ग में पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद पिछले हμते लागू किया गया कानून अलगाववादी, विध्वंसक या आतंकवादी गतिविधियों के साथ ही शहर के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को अवैध बनाता है। शहर की स्वतंत्रता की मांग के लिए नारे लगाना या पोस्टर दिखाना और झंडे लहराना जैसी गतिविधियां इस कानून का उल्लंघन मानी जाएंगी भले ही हिंसा हुई हो या नहीं।

 वहीं चीन पर एक बार फिर से बरसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर से चीन पर निशाना साधा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि है कि चीन ने दुनिया का बड़ा नुकसान किया है। डोनाल्ड ट्रंप का इशारा चीन से फैले कोरोना वाइरस की तरफ था। बता दें कि चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण अब तक एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा लाखों लोगों की जान जा चुकी है। यह पहला मौका नहीं है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा हो।