ऋतिक ने महज पांच हफ्तों में बनाए सिक्स पैक्स एब्स
ऋतिक रोशन ने हाल ही में इंस्टा पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज के जरिए एक्टर ने बताया है कि उन्होंने सिर्फ पांच हफ्तों में कैसे अपना वजन कम करके 6 पैक्स एब्स बनाए हैं। उनकी फोटोज में उनके ट्रांसफॉर्मेशन की पूरी जर्नी नजर आ रही है। इन फोटोज को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में अपनी इस जर्नी में उनका साथ देने वाले हर शख्स को धन्यवाद किया है, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का नाम भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्रेनर से लेकर अपनी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है। फिटनेस को लेकर एक्टर के डिडेकेशन की जमकर तारीफ हो रही हैं।