CSK vs KKR मुकाबले से IPL 2022 का आगाज

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने कोविड-19 को देखते हुए पूरा टूर्नामेंट महाराष्ट्र में आयोजित करने का फैसला किया है। लीग स्टेज के 55 मैच मुंबई में तो 15 मैच पुणे में खेले जाने है। बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है। 25 प्रतिशत दर्शकों को ही मैदान में मैच देखने की अनुमति दी जाएगी। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी सभी टीमों के लिए एक ग्रीन चैनल बनाने की अनुमति दी है, इससे उन्हें मैच या अभ्यास के लिए अपने होटल से निकलने पर ट्रैफिक से बचने में मदद मिलेगी। साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत में सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दी जाएगी।