सांसद को कलेक्टर से शिकायत थी तो सीएम या संगठन से बात करते

सांसद को कलेक्टर से शिकायत थी तो सीएम या संगठन से बात करते

भोपाल। छतरपुर जिले में केंद्र की योजना संबंधी बैठक में उदासीन रवैये को लेकर भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के बर्ताव की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। जिले के चंदला से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति कलेक्टर के बचाव में उतर आए हैं। इससे सियासत गरमा गई है। प्रजापति ने कहा है कि सांसद को कोई शिकायत थी, तो सीएम या संगठन से करते। सीधे प्रधानमंत्री को शिकायत करना गैरवाजिब है। उन्हें कलेक्टर से कोई परेशानी थी, तो सीएम अथवा संगठन के सामने अपनी बात रखनी थी। प्रजापति ने पीपुल्स समाचार से चर्चा में कहा कि सांसद बहुत वरिष्ठ नेता हैं, उनका सोचना अलग हो सकता है लेकिन मुझे लगता है कि प्रदेश में जब अपनी सरकार है तो शिष्टाचार के नाते सीएम अथवा संगठन से पहले बात कर सकते थे। प्रदेश में भाजपा की सरकार न होती तो प्रधानमंत्री को शिकायत करना उचित था।