पॉजिटिव के संपर्क में आएं तो कुछ सावधानी से बच सकते ह

पॉजिटिव के संपर्क में आएं तो कुछ सावधानी से बच सकते ह

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन जिस तेजी से पूरी दुनिया को गिरत में ले रहा है, उसके कारण इस अत्यधिक संक्रामक वायरस के संपर्क में आने का जोखिम बहुत बढ़ गया है। निश्चित तौर पर लोग घर के बाहर निकलने पर मास्क पहनने एवं छह फीट की दूरी रखने जैसी हर आवश्यक सावधानियों का ध्यान रख रहे हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि कौन इस वायरस से संक्रमित है, क्योंकि संक्रमित होने के बाद भी बहुत से लोगों में इसके लक्षण नजर नहीं आते। कल्पना करें कि किसी किराने की दुकान में आपकी अपने पड़ोसी से मुलाकात हुई और दो दिन बाद आपको यह पता चला कि कोविड-19 का उसका टेस्ट पॉजिटिव आ गया है। अब आप क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में आपका घबराना तथा चिंतित होना स्वाभाविक है, लेकिन साथ ही यह भी बहुत जरूरी है कि अब ऐसे कदम उठाए जाएं, जिससे आपके जरिए दूसरे लोगों को संक्रमण फैलने से रोका जा सके।