नहीं चली इमरान की मर्जी, देना होगा गिफ्ट का हिसाब

नहीं चली इमरान की मर्जी, देना होगा गिफ्ट का हिसाब

इस्लामाबाद। इमरान खान को झटका देते हुए पाकिस्तानी अदालत ने बुधवार को सरकार को अगस्त 2018 में पद संभालने के बाद से पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से हासिल उपहारों का विवरण सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मियां गुल हसन औरंगजेब ने दो याचिकाओं पर सुनवाई के बाद शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को यह निर्देश दिया। इससे पहले इमरान खान ने पीएम के तौर पर मिले गिफ्ट बेचने के आरोपों पर कहा था कि गिफ्ट मुझे मिले थे, लिहाजा मैं बेचूं या जो करूं। विदित है कि पीएम के तौर पर इमरान को 58 विदेशी उपहार मिले थे।