जौरा में मुख्यमंत्री ने जनसभा को भीगते हुए किया संबोधित

हम सरकार नहीं, परिवार चलाते हैं : शिवराज सिंह

जौरा में मुख्यमंत्री ने जनसभा को भीगते हुए किया संबोधित

मुरैना/कैलारस। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुरैना के जौरा में बारिश के बीच भीगते हुए जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश में बारिश के लिए भगवान महाकाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी जनता भीग रही है, तो मैं भी भीगते हुए ही सभा करूंगा। सीएम ने इससे पहले कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी में आयोजित जन सभा में कहा कि आशीर्वाद तो बहाना है, हमें तो आपसे मिलने आना था। सीएम ने कहा कि हम सरकार नहीं, परिवार चलाते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखकर करोड़ों परिवारों को राशन दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने तो बच्चों को साइकिल एवं मेधावी बच्चों को लैपटॉप का वितरण बंद कर दिया था। हमने फिर से चालू किया है। बता दें कि खराब मौसम के कारण सीएम के हैलीकॉप्टर की सबलगढ़ में आपात लैंडिंग कराई गई।

जिले में बदलाव, भाजपा सरकार की देन : तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2003 के पहले मुरैना जिला कैसा था। न सड़क थी न बिजली, न स्कूल थे, न पुल-पुलिया थे। आज छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम भाजपा सरकार ने किया है। जिले में विकास की गंगा बह रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है।