भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच: टिकटों के ‘दागी दलाल’

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच: टिकटों के ‘दागी दलाल’

इंदौर। देश में जब भी सबसे स्वच्छ शहर की बात आती है तो सबसे पहला नाम मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का होता है, लेकिन इसी इंदौर में रहने वाले कुछ दलाल इस स्वच्छता पर दूसरे मामलों में दाग लगाने का प्रयास कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मैच टिकट कालाबाजारी की। क्रिकेट मैचों की टिकटों की कालाबाजारी यह कोई नई बात नहीं है... जब भी इंदौर के होलकर स्टेडियम में मैच हुए हैं, लोगों को ऑनलाइन टिकट कम, ब्लैक में ज्यादा मिले हैं, वे भी तीन से चार गुना दामों में। इंदौर का पुलिस प्रशासन हर बार एक ही जवाब देता आया है- हम ब्लैक में टिकट बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे... बावजूद इसके टिकटों के दलाल पुलिस प्रशासन के ऐसे आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलेआम टिकट बेचता रहता है।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को एक दिवसीय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन-डे मैच होना है। टिकट ऑनलाइन सब बिक चुके हैं। जिन्हें नहीं मिले हैं, वे अब ब्लैक में खरीदने की तलाश में हैं। जैसेजै से मैच पास आ रहा है... सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर खुलेआम टिकटों की कालाबाजारी शुरू हो गई है। ‘पीपुल्स संवाददाता’ ने जब इन दलालों से टिकट खरीदने को लेकर बात की तो यह जवाब मिला...

स्टेडियम के बाहर भी होती टिकटों की कालाबाजारी

टिकटों की कालाबाजारी सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है... मैच वाले दिन स्टेडियम से 100 मीटर दूर दलालों का झुंड खड़ा रहता है, जो सिर्फ यह देखता है कि किसे टिकट चाहिए। पूर्व में हुए मैचों में भी हमने इस मुद्दे को उठाया था और रिकॉर्डिंग भी की थी ,लेकिन मैच खत्म होने के बाद मामला ठंडा हो गया।

अभी सिर्फ एक की हुई गिरफ्तारी

हम टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। हमारी पूरी टीम लगी हुई है। अभी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास कुछ टिकट मिले हैं। - राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच इंदौर