इंडिया गोल्ड के 6 महीने के कारोबार में 600% की वृद्धि

इंडिया गोल्ड के 6 महीने के कारोबार में 600% की वृद्धि

इंदौर। सोने (गोल्ड) के लिए भारत के अनूठे आकर्षण को ध्यान में रखते हुए इंडिया गोल्ड ने जुलाई 2021 में इंदौर में अपनी डोरस्टेप गोल्ड लोन सेवा शुरू की थी। अब कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया है कि लॉन्च के छह महीने के भीतर उसके कारोबार में बड़े पैमाने पर 600 प्रतिशत का शानदार उछाल आया है और इस प्रदर्शन के आधार पर वह इंदौर में सबसे तेजी से बढ़ती गोल्ड लोन कंपनी बनने में सफल रही है। इंडिया गोल्ड एक फिनटेक स्टार्टअप है, जो गोल्ड लोन प्रदान करता है। कंपनी की डोर-टू-डोर सेवा के तहत, ग्राहकों को सर्वोत्तम आॅफर प्राप्त करने के लिए अलग- अलग गोल्ड लोन ऋणदाताओं के पास जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सेवा ग्राहकों को उनके घरों में आराम से गोल्ड लोन लेने की सुविधा, निजता और सुरक्षा प्रदान करती है। इंडिया गोल्ड अन्य गोल्ड लोन देने वाले ऋणदाताओं के मुकाबले सोने के लिए अधिकतम नकद और सबसे कम ब्याज दरों की पेशकश करता है। इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए इंडिया गोल्ड के सह-संस्थापक नितिन मिश्रा ने कहा, इंडिया गोल्ड में हमारा मानना है कि डोरस्टेप डिलीवरी मॉडल सोने से संबंधित ॠण के मामले में बदलाव की अगली लहर को लेकर आएगा।