कोरोना के नए मामलों की तुलना में एक लाख ज्यादा लोग हो रहे ठीक

कोरोना के नए मामलों की तुलना में एक लाख ज्यादा लोग हो रहे ठीक

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2.30 लाख से अधिक लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी और इस दौरान संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या करीब एक लाख अधिक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 47 लाख 53 हजार 81 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही सुबह सात बजे तक एक अरब 68 करोड़ 98 लाख 17 हजार 199 कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक लाख 27 हजार 952 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 13 लाख 31 हजार 648 हो गई है। यह संक्रमित मामलों का 3.16 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 7.98 प्रतिशत हो गई है। इसी अवधि में दो लाख 30 हजार 814 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ दो लाख 47 हजार 902 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 95.64 प्रतिशत है।

कोर्बेवैक्स की 5 करोड़ डोज के लिए दिया ऑर्ड

केंद्र सरकार ने कोविड-रोधी टीके कोर्बेवैक्स की पांच करोड़ खुराक खरीदने के लिए बायोलॉजिकल- ई को ऑर्डर दिया है और प्रत्येक खुराक की कीमत कर सहित 145 रु. है। सरकार को अभी तय करना है कि यह नया टीका किस वर्ग के लाभार्थियों को दिया जाएगा। हालांकि, सूत्रों की मानें तो तकनीकी समूहों और स्वास्थ्य मंत्रालय के टीकाकरण विभाग में एहतियाती खुराक के दायरे का विस्तार करने के बारे में चर्चा चल रही है, जो फिलहाल स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के अलावा वरिष्ठ नागरिकों को दी जा रही है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जनवरी के अंत में बायोलॉजिकल-ई को कोर्बेवैक्स की आपूर्ति का ऑर्डर जारी किया था। ऑर्डर के तहत हैदराबाद स्थित कंपनी के फरवरी में आपूर्ति प्रदान करने की उम्मीद है।

सर्वाधिक एक्टिव केस केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में

देश भर में सर्वाधिक एक्टिव केस केरल में हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 2948 सक्रिय मामले घटकर 366871 हो गए। दूसरे पायदान पर महाराष्ट्र है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 14132 घटकर 147941 रह गए। तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या में 25702 घटकर 123131 रह गई है। इस दौरान 40599 और मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3713343 हो गई है।