भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ‘क्रॉस-ओवर’ में न्यूजीलैंड से मुकाबला

भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, अब क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए ‘क्रॉस-ओवर’ में न्यूजीलैंड से मुकाबला

भुवनेश्वर। भारत ने गुरुवार को यहां वेल्स को 4-2 से हराकर पूल डी में दूसरा स्थान हासिल कर ‘क्रॉस-ओवर’ मैच के लिए क्वालिफाई किया, जिसमें टीम का सामना एफआईएच हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड से होगा। भारत ने शमशेर सिंह (21वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (32वें मिनट) की बदौलत 2-0 से बढ़त बना ली थी, लेकिन वेल्स ने दो मिनट के अंदर दो गोल दागकर घरेलू टीम को चौंका दिया। वेल्स के दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए, जिसमें गैरेथ फर्लोंग (42वें मिनट) और जैकब ड्रेपर (44वें मिनट) ने गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर पहुंचाया। आकाशदीप ने 45वें मिनट में शानदार मैदानी गोल कर भारत को बचाया और फिर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत और इंग्लैंड दोनों के तीन तीन मैचों में सात-सात अंक रहे, लेकिन इंग्लैंड की टीम बेहतर गोल अंतर की बदौलत पूल डी में शीर्ष पर रही।

पूल डी के मुकाबले में इंग्लैंड ने स्पेन को 4-0 से रौंदा

इंग्लैंड ने गुरुवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के पूल-डी मुकाबले में स्पेन को 4-0 से रौंद दिया। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये एकतरफा मुकाबले में फिल रोपर (10वां), डेविड कॉन्डन (21वां), निकोलस बैंडरुक (50वां) और लायम एंसल (51वां मिनट) ने इंग्लैंड के गोल किए। इस मुकाबले के साथ ही इंग्लैंड ने बिना कोई गोल दिए पूल स्टेज का समापन भी किया। पूल- डी में पहला स्थान सुरक्षित करने के लिए शुरुआत से ही आक्रामक रही इंग्लैंड ने रोपर और कॉन्डन के गोलों से आवश्यक लीड अर्जित कर ली।

चिली पर रिकॉर्ड जीत से क्वार्टर फाइनल में पहुंची नीदरलैंड, मलेशिया भी जीता

तीन बार के चैंपियन नीदरलैंड ने पदार्पण कर रहे चिली पर गुरूवार को यहां 14-0 की रिकॉर्ड जीत से एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर उलटफेर करते हुए पूल सी में दूसरा स्थान हासिल किया। नीदरलैंड पूल सी में तीन मैचों में तीन जीत से नौ अंक लेकर शीर्ष पर रहा, जबकि मलेशिया ने दो जीत से छह अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल किया। दिन के दूसरे मैच में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड ने 23वीं रैंकिंग के खिलाफ इच्छानुसार गोल कर विश्व कप मैच में सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की। नीदरलैंड के लिए जिप जानसेन (छठे, 29वें, 34वें, 44वें मिनट) और कप्तान थियरी ब्रिंकमैन (25वें, 33वें, 58वें मिनट) ने हैट्रिक लगाई जबकि कोन बिजेन (40वें, 45वें मिनट) ने दो गोल दागे। डर्क डि विल्डर (22वें), थिस वान डैम (23वें), टेरांस पीटर्स (37वें), जस्टेन ब्लोक (42वें) और टेयून बेंस (48वें) ने टीम के लिये एक एक गोल किया। इससे पहले मलेशिया के स्टार खिलाड़ी फैजल सारी (आठवें, 56वें मिनट) ने दो जबकि राजी रहीम ने 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। इससे पूल सी के अन्य मैच में 11वें नंबर की मलेशिया ने नौंवे नंबर की न्यूजीलैंड को 3-2 से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड के लिए हेडन फिलिप्स ने 51वें और सैमन लैन ने 52वें मिनट में गोल किए। इससे टीम पूल सी में महज एक जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर रही। चिली कोई मैच नहीं जीत पाई। नीदरलैंड ने अंतिम आठ दौर के लिए सीधे क्वालिफाई किया। मलेशिया और न्यूजीलैंड क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए क्रॉसओवर मैच खेलेंगे। चार पूल से शीर्ष टीमें सीधे अंतिम आठ में जगह बनाएंगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें बचे हुए चार स्थान भरने के लिए क्रॉसओवर मैच खेलेंगी। चिली पांचवें से 16वें स्थान के लिए क्वालिफिकेशन मैच खेलेगी।