भारतीय पैरा निशानेबाज दल को अंतिम समय में मिला वीजा

भारतीय पैरा निशानेबाज दल को अंतिम समय में मिला वीजा

नई दिल्ली। फ्रांस में अगले हμते होने वाले पैरा निशानेबाजी विश्व कप के लिए भारतीय दल को भारत सरकार के अंतिम समय में हस्तक्षेप के बाद वीजा मिल गया जिसे पहले रद्द कर दिया गया था। पैरालंपिक में दोहरे पदक विजेता सिंहराज अधाना समेत भारतीय पैरा निशानेबाजी दल के छह सदस्यों को भारत सरकार के दखल के बावजूद फ्रांस की यात्रा के लिए वीजा नहीं मिला था। लेकिन भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बाद में कहा कि खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के दूसरी बार हस्तक्षेप के बाद फ्रांस के दूतावास ने दल के बचे हुए सदस्यों के वीजा मंजूर कर लिए। साइ ने ट्वीट में कहा कि फ्रांस में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय पैरा निशानेबाजी दल के तीन खिलाड़ियों और चार सहयोगी स्टाफ के लंबित वीजा खेल मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के फिर से अनुरोध के बाद फ्रांस दूतावास ने मंजूर कर दिए। टीम रविवार को फ्रांस के लिए रवाना होगी।