चीतों को जंगल में छोड़ने में लगेगा एक सप्ताह का समय

चीतों को जंगल में छोड़ने में लगेगा एक सप्ताह का समय

ग्वालियर। कूनो में नामीबिया से आए आठ चीतों में से दो को बाड़े से जंगल में छोड़ने की योजना 1 सप्ताह आगे बढ़ गई है। इनकी मॉनिटरिंग के लिए सभी पर कॉलर आईडी लगी हुई है, इसलिए इन्हें सर्च करने में कोई परेशानी नहीं आएगी अभी तक की योजना में चीता फ्रेडी और एल्टन को सबसे पहले जंगल में छोड़ने की योजना थी, लेकिन यह टल गई। क्योंकि एक को डार्ट से बेहोश कर पकड़ लिया था, लेकिन दूसरा पकड़ा नहीं जा सका, इसलिए रिहाई टल गई है।

उपयुक्त समय पर यह चीते जंगल में छोड़े जाएंगे। टॉस्क फोर्स कमेटी से अनुमति मिल गई है। अभी कूनो नदी में घड़ियाल प्रजनन केन्द्र देवरी से लाकर 25 घड़ियाल छोड़े गए हैं। - जसवीर सिंह चौहान, पीसीसीएफ भोपाल