करवा चौथ स्पेशल : जरी फूल से सजे शरारा और ज्वेल टोन ड्रैप साड़ी का इस बार रहेगा ट्रेंड

करवा चौथ स्पेशल : जरी फूल से सजे शरारा और ज्वेल टोन ड्रैप साड़ी का इस बार रहेगा ट्रेंड

प्रीति जैन-करवा चौथ लुक में साड़ी और लहंगा तो एवरग्रीन है ही लेकिन अब महिलाएं कुछ हटकर ड्रेस भी करवा चौथ पर पहनना पसंद कर रही हैं क्योंकि एथनिक अटायर में भी काफी कुछ नया डिजाइन किया जा रहा है जो कि साड़ी और लहंगे की तरह हैवी लुक देता है। इस तरह की ड्रेस को करवा चौथ के बाद भी किसी अन्य ओकेशन पर आसानी से पहना जा सकता है। फैशन डिजाइनर निशा अग्रवाल कहती हैं, इस कैप स्टाइल में ड्रैप साड़ी, गोटा-पत्ती वाले शरारा, हैवी योक वाले घेरदार अनारकली ट्रेंड में रहेंगे। वहीं पेंट सूट में वेरिएशन देखने को मिलेंगे। करवा चौथ है तो इसके साथ दुपट्टा जरूर कैरी करना चाहिए और बाकी ज्वेलरी व नई हेयर स्टाइल से लुक कंपलीट कर सकते हैं। 1 नवंबर को करवा चौथ है और इसी के साथ महिलाओं की अपनी ड्रेस को लेकर शॉपिंग शुरू हो चुकी है। मार्केट में इन ड्रेसेस को महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

गोल्ड टोन रेडी-टू-वियर साड़ी देगी ग्लैमरस लुक

ज्वेलरी जैसी चमक के साथ गोल्ड जिसे ज्वेस टोन साड़ी भी कहा जाता है ट्रेंड में रहेगी। इसमें पर्पल और पल्ला स्टाइल विविंग पैटर्न में है। पॉली-जॉर्जेट फैब्रिक में यह इंडो-वेस्टर्न साड़ी स्टाइल काफी ट्रेंड में रहेगी, क्योंकि यह बहुत लाइट लेकिन ग्लैमरस लुक देती है।

गोटा-जरी से सजा शरारा विद नी-लेंथ कुर्ता

शरारा विद नी-लेंथ कुर्ता एथनिक लुक में राजस्थानी टच के साथ तैयार किया गया है, जिसमें करवा चौथ पर पसंद किए जाने वाले रंग लाल, पीले और हरे का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। साथ में कई तरह के डिजाइन की डोरियों के साथ लटकन व जरी फूल भी लगाए गए हैं।

सिल्क विविंग काफ लेंथ सूट

अगर बहुत हैवी लुक कैरी नहीं करना लेकिन ग्लैम एड करना है तो ब्रोकेड के साथ सिल्क विविंग स्टाइल का कुर्ता, ट्राउजर, दुपट्टा कैरी कर सकते हैं। स्क्वायर नेकलाइन, स्लीवलेस और स्ट्रेट हेम के साथ काफ लेंथ यह सूट करवा चौथ पर परफेक्ट स्टाइल है।

हैवी योक वर्क अनारकली

घेरदार अनारकली सूट के साथ लॉन्ग दुपट्टा और राजस्थानी मांग पट्टी लुक को कंपलीट करती है। कुर्ते के योक में हैवी एम्ब्रॉयडरी है तो लॉन्ग नेकलेस की जगह मंगलसूत्र या चोकर पहना जा सकता है।

कैप और ड्रैप स्टाइल लुक रहेगा ट्रेंड में

इस बार करवा चौथ पर ड्रैप स्टाइल साड़ी और ड्रेसेस का ट्रेंड रहेगा। साड़ी और लहंगा के नए स्टाइल तो हमेशा ही पसंद किए जाते हैं। इस बार न्यूली ब्राइड्स के लिए भी काफी सारे लाइट वेट, लेकिन देखने में हैवी लुक वाले ऑप्शन हैं। शरारा से लेकर एम्ब्रॉयडरी वाले कप्तान और रेडी-टू-वियर कैप स्टाइल साड़ी भी नया लुक देगी। -रेखा सामल, फैशन डिजाइनर