कुदवारी,अमखेरा-बाईपास तक की जर्जर रोड बनी हजारों परिवारों के लिए मुसीबत

कुदवारी,अमखेरा-बाईपास तक की जर्जर रोड बनी हजारों परिवारों के लिए मुसीबत

जबलपुर । हर साल बारिश के मौसम में यहां पर मुरम डाल दी जाती है,जिस पर से निकलनेवाले भारी डंपर रोड को फिर खराब कर देते हैं। सालों से बनवाने की मांग कर रहे हैं मगर इसकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। हजारों परिवारों की आवाजाही इस रोड से होती है मगर यहां से वाहन निकालना किसी सरकस में करतब दिखाने से कम नहीं होता। यह पीड़ा है कुदवारी,अमखेरा से बाईपास तक की करीब 3 किमी लंबी सड़क किनारे रहने वाले नागरिकों की। कई साल पहले यह रोड नगर निगम के अधिपत्य मे आ चुकी है मगर किसी न किसी पेंच के चलते इसका निर्माण लगातार रुकता गया था। अब यहां के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है। यहां के विधायक सुशील तिवारी के लगातार प्रयासों के बाद नगर निगम ने अब इस रोड को बनाने की प्रक्रिया शुरू की है जिसके पहले चरण में रोड के टेंडर किए जा रहे हैं।

पनागर सहित अमखेरा के दर्जन भर गांव जुड़े

इस रोड से पनागर से आवाजाही करने वालों के साथ अमखेरा,कुदवारी से लगी दर्जन भर गांवों की जनता इस रोड से आवाजाही करती है। शहर आने के लिए यह शार्ट कट मार्ग लोगों को बहुत रास आता है,मगर बरसों से सड़क न बनने के चलते लोगों को यहां से आवाजाही बारहों मास बेहद कष्टकारी होता था। राजनीतिक श्रेय की लड़ाई ने भी इस रोड के बनने में रोड़े अटकाए थे।

विधायक के प्रयास लाए रंग

विधायक श्री तिवारी ने इस रोड को बनवाने वर्षों पहले से प्रयास किए हैं। इस संबंध में उन्होंने नगर निगम को पत्र लिखे थे। अब जबकि भाजपा सरकार पुन: सत्ता में आई तो विगत दिनों जब राज्यसभा क चुनाव होना था तब उन्होंने पुन:एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खुद दिया था। समझा जाता है कि इसी पत्र के बाद सीएम कार्यालय से मिले निर्देश के बाद नगर निगम सक्रिय हुआ है।