ड्रग्स केस: दीपिका पादुकोण से एनसीबी की टीम कब करेगी पूछताछ? एजेंसी ने दिया यह जवाब

ड्रग्स केस: दीपिका पादुकोण से एनसीबी की टीम कब करेगी पूछताछ? एजेंसी ने दिया यह जवाब

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बॉलीवुड में कथित ड्रग्स नेक्सस की जांच में अगर जरूरत पड़ी तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को समन जारी कर सकता है। एनसीबी रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा को भी इस सप्ताह पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रों ने कहा कि कुछ वॉट्सएप चैट्स जिनमें में ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत एजेंसी के रडार पर हैं। इनमें से कुछ चैट दीकिा पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश और एक डी के बीच हुई हैं। गौरतलब है कि सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स के मामले की जांच के दौरान एनसीबी के सामने बॉलीवुड में एक ड्रग्स नेक्सस सामने आया। एनसीबी की जांच में दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और एक टैलेंट प्रबंधक एजेंसी के सीईओ ध्रुव चितगोपेकर को पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी दोनों से मंगलवार दोपहर को पूछताछ करेगी। सुशांत की टैलंट मैनेजर जया साहा से भी सोमवार को एनसीबी ने पूछताछ की थी। अधिकारी ने बताया कि उनसे पूछताछ के दौरान एनसीबी को मामले में कई बॉलीवुड हस्तियों की कथित भूमिकाओं की जानकारी मिली। एनसीबी ने अब तक इस मामले में 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं।