टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने बेंगलुरू पहुंची टीम इंडिया

टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने बेंगलुरू पहुंची टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरू में 12 मार्च को पिंक बॉल के साथ खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है। मोहाली में खेला गया पहला मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था। वही टीम इंडिया की नजर 12 मार्च को होने वाले मैच की जीत पर होगी। वहीं भारत ने इस मैच में मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करने के लिए उतरेगी तो वहीं श्रीलंका मैच जीतकर अपनी शाख बचाने की कोशिश करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए बेंगलुरू पहुंच गई है। साथ वीडियों भी डाला गया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे है। मोहाली में भारतीय टीम ने गुलाबी गेंद से किया अभ्यास बता दें कि भारतीय टीम ने बेंगलुरु के लिए रवाना होने से पहले मोहाली में गुलाबी एसजी गेंद से अभ्यास किया। भारतीय टीम ने घर पर दो पिंक बॉल टेस्ट मैच तेज गेंदबाजों के दम पर जीते हैं। ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ, तेज गेंदबाजों ने 19 और अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 28 विकेट हासिल किए थे। क्या इस बार भी टीम इंडिया अपना जीत का रथ जारी रख पाएगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने 71वें शतक को लेकर अपने फैंस के निशाने पर हैं। विराट श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना 100वां टेस्ट पूरा कर चुके हैं। वहीं दूसरे टेस्ट में सबकी निगाहें विराट के उपर टिकी होंगी। क्योंकि पिछले दो-ढाई सालों में विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं देखने को मिली है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से अभी तक काफी प्रभावित किया है। उनका लगातार सीरीज जीतने का सिलसिला जारी है। रोहित शर्मा के पास दूसरा टेस्ट मैट जीतने कर क्लीन स्वीप करने का मौका है। खुशी की बात ये है कि पिंक बॉल टेस्ट से पहले रोहित के लिए अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है।