गुलाल, टेसू के फूल, गुलाब जल और इत्र की होली से महका प्रभु वेंकटेश का दरबार

गुलाल, टेसू के फूल, गुलाब जल और इत्र की होली से महका प्रभु वेंकटेश का दरबार

इंदौर। लाल, नीला, पीला, हरा अनेक रंगों का गुलाल, गुलाब जल, केवड़ा, टेसू के फूलों के केसरिया रंग की बौछार व इत्र की महक के बीच श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग पर फागोत्सव मना। इस वर्ष उत्सव में सभी भक्तों ने जमकर फाग का आनंद लिया।

पंकज तोतला ने बताया कि रात 8.30 बजे से देवस्थान में प्रारंभ हुए उत्सव में भजन गायक हरिकिशन साबू ने रंग जमाया। उन्होंने फाग के भजनों पर जा रे हसीं नटखट न छू ले मेरा घूंघट, मेरो खुल गयो बाजूबंद रे सखियां होली में, रे फागुन आयो रे मस्तियां लायो रे, होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा, आज बिरज में होली रे रसिया... जैसे भजनों पर भक्तों को खूब नचाया, जिसमें चारों ओर से फूलों के साथ रंगबिरंगे रंग की गुलाल उड़ रही थी और फूलों की बारिश हो रही थी, साथ ही टेसू के फूल के रंग और केसर इत्र से निर्मित कलर की पिचकारी चल रही थी।

भक्तों का स्वागत ठंडाई से

भक्तों का स्वागत ड्रायफ्रूट की ठंडाई पिलाकर किया गया। उत्सव की शुरुआत रामानुजाचार्य नागोरिया पीठाधीश्वर विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा भगवती श्रीलक्ष्मी प्रभु वेंकटेश, रामानुज स्वामी को इत्र, गुलाल, टेसू के फूलों का रंग लगाकर की गई। बीसा नीमा सकल पंच के तत्वावधान में महिला मंडल द्वारा गुरुवार को मालगंज चौराहा स्थित दशा नेमा समाज धर्मशाला पर फागोत्सव मनाया जाएगा। शोभा रमेशचंद नीमा ने बताया कि इस अवसर पर समाज की महिलाएं राधा कृष्ण नृत्य, गरबा आदि की प्रस्तुति देंगी।