मेला : पहले दिन 133 कार-जीप और 68 दो पहिया वाहन बिके, टैक्स में मिली 50 फीसदी की छूट

मेला : पहले दिन 133 कार-जीप और 68 दो पहिया वाहन बिके, टैक्स में मिली 50 फीसदी की छूट

ग्वालियर व्यापार मेले से शुक्रवार से वाहनों की बिक्री शुरू हो गई। टैक्स में 50 फीसदी की छूट लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग वाहन खरीदने के लिए पहुंचे। पहले दिन 133 कार-जीप और 68 मोटरसाइकिल खरीदी गईं। परिवहन कार्यालय पर 23 लाख रुपए कीमत की स्कॉर्पियो गाड़ी सत्यापन के लिए पहुंची। खरीदार को 8 फीसदी टैक्स के हिसाब से 1.85 लाख रुपए की छूट मिली। मेले में वाहन बेचने के लिए 51 ऑटोमोबाइल डीलरों ने आरटीओ से ट्रेड सर्टिफिकेट मांगे हैं। आरटीओ ने 39 ट्रेड सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं। पहले दिन सभी 39 शोरूमों से गाड़ियां खरीदी गईं। व्यापार मेले में वर्ष 2019-20 में 23583, 2020-21 में 16823 और 2022-23 में 21172 वाहन खरीदे जा चुके हैं। वाहन प्रदेश भर के लोगोें ने खरीदे हैं, इसलिए प्रदेश में एमपी 07 रजिस्ट्रेशन वाहनों की संख्या 61 हजार से अधिक हो गई है।

टैक्स जमा होने पर गाड़ी रजिस्टर्ड होगी

मेले में जो गाड़ियां खरीदी गई हैं, उनका टैक्स जमा होने के बाद गाड़ी वाहन पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद डीलर गाड़ी को उसके खरीदार के सुपुर्द कर देगा। एचके सिंह, आरटीओ